बिहार की राजनीति में इस बार NDA में बड़े भाई और छोटे भाई वाला अंतर ख़त्म हो गया लगता है. JDU और भारतीय जनता पार्टी, दोनों जुड़वां भाई के तौर पर नजर आ रहे है लेकिन जुद्वों में भी एक बड़ा और एक छोटा भाई हुआ करता है इस लिहाज से लगता है बीजेपी ने इस बार बिहार में नीतीश कुमार को बड़ा भाई मान लिया है और इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनावों में अब NDA के अन्दर भी सेटों का पेच सुलझता नजर आ रहा है. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डाके आवास पर रविवार सुबह शुरू हुई बैठक में ऐसे संकेत दिखाई दिए. ऐसा माना जा रहा है बहुत जल्द औपचारिक रूप से सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है.
बैठक में मौजूद सूत्रों की मानें तो इस बार सीट शेयरिंग में JDU को “बड़े भाई” की भूमिका में रखते हुए JDU को १२२ सीट देने पर सहमती के साथ ही बीजेपी के १२१ सेटों पर चुनाव लड़ सकती है. चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोकजनशक्ति पार्टी को बीजेपी अपने खाते से करीब २५ सीट दे सकती है जबकि जीतनराम मांझी की हम को JDU अपने कोटे से सीट देगी.
हालांकि इस वक़्त सबसे बड़ा संकट चिराग पासवान के सामने है जिनके पिता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान खराब स्वास्थ्य के कारण दिल्ली के अस्पताल में भरती है और वो खुद भी पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण सीट बंटवारे के लिए चल रही बैठकों में पूरा समय नहीं दे पा रहे है.
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डाके आवास पर चल रही बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और नित्यानंद राय शामिल है.
बिहार अपडेट लेकर आया है “मेरी पसंद -मेरा उम्मीदवार” कैंपेन।
आप नीचे दिए गए लिंक पर जाएं, अपना मोबाइल नम्बर डालें, अपना जिला, अपनी विधानसभा चुनें फिर अपनी पसन्द की पार्टी का चुनाव करें। अपने पसन्द के उम्मीदवार का नाम लिखें और सबमिट का बटन दबाएं।
http://www.biharupdate.com/my-candidate-my-choice/
आपकी पसंद का उम्मीदवार-बनेगा आपके क्षेत्र के विकास का आधार।