बिहार अपडेट- बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी चीफ और सीएम नीतीश कुमार के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी उपस्थित थे।
करीब एक घंटे तक चली बातचीत में राजग से जुड़े सभी मामलों पर बात की गई। जिसमें अहम मामला सीटों की संख्या। साथी दलों के साथ किस तरह मेल होगा। पर बात की गई। साथ ही राज्यपाल कोटे की विधानपरिषद् की खाली पड़ी सीटों पर मनोनयन के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जायेगी।
इस मीटिंग में लोजपा और जदयू के बीच चल रहे आरोप प्रतारोपों पर भी बात की गई, दोनो दलो के बीच सहमति बनाने की बात हुई। लगता है कि अंदर हुई बातचीत के सार्थक परिणाम हुए हैं क्योंकि बैठक के बाद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के बयान से उनके रूख में नर्मी दिखाई दी है। चिराग ने स्पष्ट कहा कि उनके बीच सीटों का मसला कभी नहीं रहा वह हर बात में भाजपा के साथ खड़े हैं। नीतीश मेरे सीएम हैं उनसे किसी प्रकार की कटुता नहीं है। मैं अपनी बात उनसे नहीं कहूंगा तो किससे कहूंगा।
नड्ढा ने कहा बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेंगी। उन्होंने प्रदेश मुख्यालय में आत्मनिर्भर बिहार अभियान की शुरूआत कर दी। उन्होंने इस अवसर पर आत्मनिर्भर बिहार-2020 पोर्टल भी लॉंच किया। नड्ढा ने हरी झंडी दिखाकर आत्मनिर्भर रथ को सभी जिलों के लिए रवाना किया।