भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस अंजली श्रीवास्तव ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इलाहाबाद में रह रहे अंजली के पैरेंट्स रविवार रात से अंजली द्वारा फोन ना उठाने से काफी परेशान थे और खोजखबर लेने के लिए घर के मालिक को फोन किया।
पुलिस ने जब फ्लैट खोला तो पाया कि अंजली की बॉडी पंखे से लटकी हुई है। पुलिस ने घर की पूरी छानबीन की लेकिन किसी तरह का सुसाइड नोट या कोई और साक्ष्य अभी तक नहीं पाया है। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है।
दरअसल, भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अंजली श्रीवास्तव लगभग डेढ़ साल पहले मुंबई आई थी और अंधेरी के परिमल अपार्टमेंट के बी विंग के 501 नंबर फ्लैट में रहती थी। अंजली का 2बीएचके फ्लैट है। पुलिस ने बताया कि वो उसमें पेइंग गेस्ट की तरह रहती थी।
अंजली ने भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा’, ‘लहू के दो रंग’, ‘दिवानगी हद से’, ‘केहू त दिल में बा’, ‘अब होई बगावत’, ‘ठोक देब’ के साथ-साथ हिंदी फिल्म ‘धानी का डीजी कैम’ में काम किया था।
संवाददाता अमन शर्मा