मुखिया दिगंबर मंडल ने कहा नहीं होने चाहिए बिहार में अभी चुनाव

पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी मुखिया दिगंबर मंडल ने कहा है मौजूदा कोरोना की हालत में फिलहाल बिहार में चुनाव नहीं होने चाहिए। मुखिया के अनुसार वर्तमान समय मानव जाति के लिए संकट से भरा है। आम आदमी के लिए दुखदायी समय है। ऐसे समय में चुनाव कराना उसके लिए अच्छा नहीं है। उनका कहना है हालांकि सरकार ने छोटी रेलियों के लिए अनुमति फिलहाल दी है लेकिन कौन सा ऐसा बड़ा नेता होगा जो 100 लोगों के बीच आना चाहेगा। हर नेता चाहता है कि उसको सुनने के लिए हजार, दस हजार लोग आयें।

मुखिया दिगंबर मंडल कोरोना काल में भी आम लोगों के बीच घूमते नज़र आये थे। आम लोगों को खाना खिलाना, सूखा राशन, क्षेत्र में सेनिटाइजेशन कराने का काम उन्होंने इस समय किया जिसके लिए आम जनता ने भी उनका हृदय से धन्यवाद किया।

Advertise with us