पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा के सांसद राम कृपाल यादव ने दानापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पटना नगर निगम वार्ड नं0 2 के त्रिसुल बिहार कोलनी, मनोकामना मंदिर, विजय नगर, बसावन नगर , पाटलीपुत्र स्टेशन के आस- पास के इलाकों का कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलीपुत्र अंचल के साथ बरसात पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया। सबसे पहले सांसद का काफिला पाटलीपुत्र स्टेशन पहुंचा। वहाँ पूर्व वार्ड पार्षद दीपक चौरसिया ने बताया कि स्टेशन निर्माण के पूर्व इस तरफ का पानी रूपसपुर नहर में गिरता था। जो रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान बंद हो गया। उसके बाद सांसद ने डीआरएम दानापुर को दूरभाष पर बात कर कहा कि जल जमाव से मुक्ति के लिए जल निकासी का रास्ता रेलवे को निकालना पड़ेगा। उसके बाद डीआरएम के निर्देश के बाद वरीय मंडल अभियंता ने सांसद को दूरभाष पर बताया कि पटना नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारियों की संयुत निरीक्षण कर समस्या का हल निकाला जाएगा। तत्काल राहत के लिए सांसद ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा को आनंद विहार कॉलोनी के पास नाला की सफाई करवा कर अस्थाई पंप लगाने का निर्देश दिया ताकि बसावन नगर के इलाके में जल जमाव की समस्या नही हो। उसके बाद सांसद ने पाटलीपुत्र स्टेशन के नजदीक सिमान के पास नाला और सड़क जो आशियाना नगर के बड़ा नाला तक जाएगा उसका सर्वे करने का निदेश पाटलीपुत्र अंचल के कार्यपाल अभियंता मोहन प्रसाद को दिया। दौरा में सांसद के साथ पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, राजेश, शंकर सिंह, अमरजीत सिंह, मुकेश यादव, भानु, दिव्या गुंजन, संजय सिंह, टुनटुन सिंह सहित कई लोग थे।