मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं के नतीजे सुबह करीब 11:15 बजे घोषित किए गए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले साल की तरह खुद नतीजे जारी करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड दसवीं और एमपी बारहवीं परीक्षाओं में करीब 20 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. 7.69 लाख ने 12वीं के लिए और 11.48 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर करया था.
MP Board 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं, जबकि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी.
MP Board 10 Results 2018 12:04: 10वीं में विदिशा की अनामिका साध और शाजापुर के हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया है.
MP Board 12 Results 2018 12:04: 12वीं के आर्ट्स में शिवानी पवार, कॉमर्स में आयुषी धेंगुला और साइंस स्ट्रीम से ललित पचौरी ने टॉप किया.
MP Board Results 2018 11:57: 23000 बच्चों को लैपटॉप देंगे CM शिवराज
More than 23,000 students will be provided with laptops so that they have an easy access to knowledge and use it to grow in life: CM pic.twitter.com/qzE67G9HrO
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2018
MP Board Results 2018 11:47: राज्य के हर जिले में पांच करियर सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP Board Results 2018 11:42: हमारे कई ऐसे बच्चे हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, ऐसे बच्चों के लिए हमने मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई. इसमें 12वीं में 70 फीसदी अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार भरेगी: शिवराज सिंह चौहान
MP Board Results 2018 11:38: शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
MP Board Results 2018 11:30: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 10वीं में 66 फीसदी और 12वीं में 68 फीसदी बच्चे पास किए हैं.
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी 2018 के परीक्षा परिणाम घोषित किये। pic.twitter.com/cHvPOrn17R
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2018
MPBSE 10th Result 2018: mpbse.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- MPBSE Class 10 Result 2018 या MP Board Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
- MP Class 10th Result 2018 के टैब पर जाएं.
- अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- MP Board Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.
MPBSE 12th Result 2018: mpbse.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- MPBSE Class 10 Result 2018 या MP Board Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
- MP Class 10th Result 2018 के टैब पर जाएं.
- अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- MP Board Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.
MPBSE Board Result 2018: छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpmobile.gov.in, www.mpresults.nic.in पर भी देख सकते हैं हैं.
MPBSE Result 2018: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एसएमएस के जरिए जानिए.
छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. MPBSE Class 10 Results 2018 जानने के लिए टाइप करें MPBSE10ROLLNUMBER पर इसे 56263 पर भेज दें. 12वीं के छात्र रिजल्ट जानने के लिए एसएमएस बॉक्स में MP12ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजें.