मोदी ही होंगे 2024 में प्रधानमंत्री -अमित शाह

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यपरिषद की दो दिवसीय बैठक पटना में आयोजित हुई. इस बैठक के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया. इस बैठक में अमित शाह और कार्यकर्ताओं ने २०२४ के चुनावों  में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पारित किया गया.

बीजेपी की पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जहां २०२४ में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पारित किया. तो वहीं बैठक में बिहार में पार्टी के जदयू संग गठबंधन पर भी फैसला हुआ. इसके बारे में बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किबीजेपी और जदयू मिलकर २०२४ में लोकसभा और २०२५ में विधानसभा दोनों चुनाव साथ में लड़ेगी, इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है.

बैठक में कश्मीर में महिलाओं द्वारा बनाया गया तिरंगा सभी सदस्यों को बांटा गया. इसके माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई की धारा ३७० हटने के बाद कश्मीर में लोगों की सोच बदल रही है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के कोने-कोने में तिरंगा झंडा फहराना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से अबतक देश में सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित और गांव के लोगों को मंत्री मोदी सरकार में बनाया गया है. अमित शाह बोले कि देश में देशभक्ति का वातावरण बनाना है और १३-१५ अगस्त तक ३  दिन देश के कोने कोने में तिरंगा झंडा फहराना है. ये बीजेपी कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे.

कार्यकर्ताओं को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास और सुरक्षा में योगदान देने वाले अब्दुल कलाम को बीजेपी ने राष्ट्रपति बनाया. वहीं उन्होंने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने को लेकर भी मंच से बातें की. उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार से राजनीति में आए हुए रामनाथ कोविद को बीजेपी ने ही सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठाया. इसी तरह एक आदीवसियों में भी सबसे पिछड़ी जनजाति की बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहिम बनाने का काम बीजेपी ने किया.

 

Advertise with us