मिशन ग्रीन फाऊंडेशन व खुखरैन बिरादरी ने मिलकर सी.ए.वी. स्कूल परिसर में अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान की कड़ी में रविवार को 31 पौधे स्कूल परिसर में लगाए। मिशन ग्रीन फाउंडेशन एवं ऊँ सिद्ध महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय योग एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संस्थापक तथा महामृत्युंजय चालीसा के रचयिता स्वामी सहजानंद नाथ व स्कूल के सचिव राधेश्याम ने पौधरोपण में भाग लेकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सचिव राधेश्याम ने कहा कि मिशन ग्रीन फाऊंडेशन पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने का सराहनीय कार्य कर रही है। हम हमारी पृथ्वी व प्रकृति को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर व पर्यावरण के प्रति जागरुक रहकर ही बचा सकते हैं। आज आधुनिकता की दौड़ में इंसान प्रकृति को नजरअंदाज करता जा रहा है यदि हमने समय पर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
स्वामी सहजानंद नाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण व प्रकृति को बचाना किसी एक व्यक्ति या संस्था की जिम्मेवारी नहीं है इसके लिए हमें सामुहिक प्रयास करने होंगे तथा जन-जन का इस अभियान में शामिल होना बेहद जरूरी है तभी हम व्यापक स्तर पर हो रहे पर्यावरण के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पेड़ों की देखभाल की जिम्मेवारी भी खुद लें, पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें इसकी जगह कपड़े के थैले का प्रयोग करें। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों का पता लगाकर उस पर अंकुश लगाने का प्रयास करें तभी हम हमारी प्रकृति जो कि हमें मां की तरह पालती है उसे बचा सकते हैं। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों से भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मिशन ग्रीन फाऊंडेशन की पूरी टीम ने पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया।
पौधारोपण में मुख्य रूप से योगेश कोहली, इशान कोहली, संदीप आंनद, सी.एम. साहनी, नरेश आनंद, राजीव चड्ढा, सज्जन चड्ढा, रवि चड्ढा, मुरली सूरी, एम.एम. भसीन, राजेश भसीन, अशोक आनंद, एस.एम. आनंद व अनिल सुरी आदि ने भी भाग लिया।