बिहार अपडेट पटना : केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने देश में किसानों की खुदकुशी मामले को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और किसानों को हो रही असुविधा को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर है और इस पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया में आने के लिए कुछ किसान तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं और उसमें कुछ किसानों का यह प्रदर्शन मायने नहीं रखता।
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा मोदी सरकार के 4 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए राजधानी पटना में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश के 10 राज्यों में किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों के हित को लेकर काम किया जा रहा है और देश के करोड़ों किसानों में से कुछ ही किसान ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में किसान बंद आंदोलन आज से शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर गोलीकांड के एक साल पूरे होने पर किसान संगठनों द्वारा गांव बंद का एलान हुआ था।
वहीं, बिहार के विशेष राज्य की मांग के सवाल पर राधामोहन सिंह ने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने बैठक में केंद्र और राज्य के बीच के मामले में राज्यों का कर का हिस्सा बढ़ा दिया था. ऐसे में अब 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट आने पर इसे देखा जायेगा.