मनोज तिवारी के केजरीवाल से 5 सवाल

अनीता चौधरी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिये कोरोना काल में आप की राजनीति को लेकर कई तीखे सवाल पूछे हैं । मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से जनता को इस महामारी में भी लूटने और ग्राउंड से नदारत रहने का आरोप लगाया है । मनोज तिवारी का आरोप है कि बतौर सीएम केजरीवाल एक बार भी दिल्ली की जनता की सुध लेने नहीं पहुँचे और जब प्रवासी मज़दूर परेशान हो कर शहर छोड रहे थे तो उन्हें रोकने की उन्होंने कोशिश नहीं की ।

दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी फेसबुक वाल पे लिखा है कि” दोस्तों दिल्ली में LOCKDOWN४ शुरू हुआ है और मेरा ये संदेश सोशल मीडिया के रास्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री Arvind Kejriwal जी के लिए है –
A) सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस में 20 लोगों से पैसा क्यों लोगे CM साहेब , काम पर ही तो जा रहे है । इसलिए केजरीवाल जी को दिल्ली की बस सेवा फ़्री कर देनी चाहिए जनता के लिए ।
आगे मनोज तिवारी ने पूछा है –

B.) और हाँ 54 दिन के तीनो लाक्डाउन में दिल्ली में एक भी जगह आप inspection करने नही गए.. ग्राउंड पे CM नदारद रहे.. ये अच्छी बात नही है । जनता ने वोट देकर सिर्फ़ PC करने को CM नही बनाया आपको ।

इसके बाद मनोज तिवारी ने सवालों की झड़ी लगा दी । मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा है कि आप को बताना होगा

  1. क्यों राशन ठीक से नही बटा दिल्ली में रह रहे हिंदुस्तानियों को ( सुना है रोहिंग्या और बंगलादेशियों की ख़ातिर ठीक से हुई है आप की ओर से इसलिए उनमें से कोई वापस नही निकला)।
  2. क्यों लोगों को अस्पतालों में beds नही मिल रहे…कितने Beds हैं दिल्ली के अस्पतालों में? और कितने ख़ाली रखे गये पिछले एक महीने में।
  3. क्यों 500 किचन का आप पता नही बता पाए , हमारे कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और जनता ने भी ढूँढा पर नही मिली सरकारी किचन।
  4. क्यों प्रवासी भाई बहनो को रोकने और समझाने में आप विफल रहे ।
  5. क्यों मोदी सरकार की ओर से दी गयी दाल और राशन को जनता में नही बाँटा गया ? कृपया बताएँ ।

गौरतलब है कि दिल्ली से मज़दूरों का पलायन लॉक डाउन वन के तुरंत बाद से ही बदस्तूर जारी है । केंद्र सरकार की तरफ से इन्हें राहत के तौर पर मुफ्त खाने की सामग्री और खाते में 1 हजार रुपया देने के8 घोषणा की गई थी । मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था की दिल्ली सरकार की ओर से 500 सरकारी किचेन के तहत दिल्ली के अलग अलग इलाके में रोजाना 24 लाख लोगों को खाना खिलाया जा रहा है । मगर जमीन पर ये बाते ढाक के तीन पात नज़र आयी ।

प्रवासियों का पलायन लगातार जारी रहा । उनका आरोप है कि उन्हें किसी भी सरकार से किसी भी तरह की मदद नही मिली है । खबर ये भी आयी है कि इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के एक बड़े भूखंड का हिस्सा रोहिग्या को दे दिया है ।

Advertise with us