डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद हुई हिंसा को रोकने में असफल रहने के कारण आलोचनाओं का शिकार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा कि उन्होंने पार्टी चीफ को ताजा हालात की जानकारी दी है। साथ ही यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक कदम उठाए गए हैं। खट्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने हालात के हिसाब से कदम उठाया, जिससे वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। विपक्ष के इस्तीफे की मांग से जुड़े सवालों को खट्टर ने अनसुना कर दिया। इस्तीफे पर सीएम ने बस इतना कहा, ‘जो मांगता है, वो मांगता रहे। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया है।’
बता दें कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के एक हफ्ते पहले ही अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पर्याप्त वक्त होने के बावजूद लाखों डेरा अनुयायियों को सिरसा और पंचकूला पहुंचने से रोकने और बाद में हिंसा पर लगाम कसने में खट्टर सरकार नाकाम रही थी। इससे पहले, जाट आंदोलन और बाबा रामपाल की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के मामलों की वजह से भी खट्टर प्रशासन आलोचना का शिकार रहा था। पहले खबरें आईं कि खट्टर को बर्खास्त किया जा सकता है। हालांकि, बाद में बीजेपी आलाकमान ने साफ कर दिया कि हरियाणा के सीएम को फिलहाल ‘अभयदान’ दे दिया गया है।