कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंगपा, शानदार किरदार में दिखाई दे रहे है. मंगलवार 18 दिसंबर को रिलीज हुए इस टीजर को कुछ ही घंटे में लाखों बार देखा जा चुका है. शानदार-जानदार और जबरदस्त- ये तीनों शब्द ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर देखकर आपके मुंह से निकलेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत टीजर में झांसी की रानी का एक्शन, तेवर और एक्टिंग आपका दिल जीत लेगा.
डैनी डेन्जोंगपा फिल्म में गुलाम गौज़ खान के किरदार में दिखाई देंगे, वह रानी की एक अनुभवी, साहसी और समझदार सेनापति हैं. जबकि अंकिता लोखंडे झलकारी बाई का रोल कर रही है. वह एक निडर योद्धा होती हैं. ‘मणिकर्णिका’ में कंगना ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है. बता दें, फिल्म ‘मणिकर्णिका’ झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है. राधा कृष्णा जगारलामुद के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.
IMAX release for #Manikarnika -The Queen Of Jhansi… Zee Studios will release the film at #IMAX screens worldwide… Earlier, #Dhoom3, #BangBang, #Baahubali2, #Padmaavat, #Gold and #TOH were released in #IMAX format… #ManikarnikaTrailer out today. pic.twitter.com/aYXJVKJ8zn
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 18, 2018
A fearless fighter who fought alongside #Manikarnika⚔ @anky1912 as Jhalkari Bai!#ManikarnikaTrailer out tomorrow!#KanganaRanaut @Jisshusengupta @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ @ZeeStudios_ #JhansiKiRani pic.twitter.com/u3Xz5O81OI
— Zee Studios (@ZeeStudios_) December 17, 2018
Anubhavi, sahasi aur samajhdaar….Miliye #JhansiKiRani ke senapati se! #DannyDenzongpa as Ghulam Ghaus Khan⚔#ManikarnikaTrailer out tomorrow!#KanganaRanaut @Jisshusengupta @anky1912 @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ @ZeeStudios_ #Manikarnika pic.twitter.com/MBBIEV4E6U
— Zee Studios (@ZeeStudios_) December 17, 2018
मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना दुर्घटना का शिकार हो गई थी. तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पा चुकीं कंगना रनौत का बॉलीवुड सफर अब तक शानदार रहा है. वह अब अपनी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका..’, ‘मेंटल है क्या’ और अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत के अलावा जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे.