शूर्पनखा की नाक कटने के दृश्य का मंचन आठ ट्रैक डिजिटल साउंड के साथ, तो अस्सी फ़ीट आकाश में विशाल रथ पर सीता हरण का दृश्य मंचित हुआ


आज रविवार के दिन लाल क़िला मैदान में इकलोती हो रही लव कुश रामलीला में दर्शकों का आपार जनसमूह उमडा, आलम यह था कि शाम सात बजे ही मैदान में लगी कुर्सियों के भर जाने के बाद लीला में स्वयंसेवक मंत्रालय के वालियंटरो और सुरक्षा कर्मियों ने प्रवेश द्वार से दर्शकों की एंट्री रोक दी!
लीला कमिटी के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के अनुसार आज लीला मंच पर बॉलीवुड के कई नामचीन स्टार्स मुश्ताक़ खान, मनीष चतुर्वेदी , प्रेरणा, गगन मलिक के साथ समीक्षा भटनागर ने अलग अलग किरदारों में बेहतरीन अभिनय करके अपने अपने पात्र को जीवंत कर दिखाया !
श्री अग्रवाल के मुताबिक़ आज शाम छः बजे डान्स ग्रुप के साठ से ज़्यादा कलाकारों द्वारा अपनी अद्भुत नृत्य कला से गणेश पूजन किया गया! इसके बाद चित्रकूट में भरत के आगमन पर लगाए गये राम दरबार से लेकर जटायु मोक्ष तक की लीला का मंचन किया गया!
लीला के सचिव अर्जुन कुमार ने बताया लक्ष्मण जी द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने के दृश्य को प्रभावशाली और जीवंत बनाने के लिए स्टेज पर  एट ट्रैक डोलबी साउंड सिस्टम का विशेष प्रबंध किया ग़या तो रावण द्वारा सीता जी का हरण करके अपने विशाल रथ पर उन्हें आकाश मार्ग से लंका ले जाने के दृश्य में दो विशाल क्रेनो का प्रयोग किया गया!
लीला के चीफ़ गेस्ट कोरडिनेटर मंत्री अंकुश अग्रवाल के मुताबिक़ आने वाले दिनो में कई केंद्रित मंत्री और दिल्ली सरकार के मंत्रियों सहित कई यूरोपीय देशों के राजदूत लव कुश रामलीला का मंचन देखने आ रहे है!

Advertise with us