बिहार अपडेट,नई दिल्ली । संवाददाता
इस बार लवकुश रामलीला होगी पहले से भी भव्य। लवकुश राम लीला कमेटी केप्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल ने दिल्ली में आयोजित प्रैस वार्ता में ये जानकारी दी।
बॉलीवुड टीवी स्टेज और राजनीति के दिग्गज एकबार फिर लवकुश रामलीला के मंच पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते नजर आएंगे। लालकिला ग्राउंड में होने वाली इस रामलीला के आयोजको ने आज कॉन्सिटुटेशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दावा किया कि इस बार स्टेज पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ भोजपुरी फिल्मों के कई नामचीन सितारे रामलीला के अलग अलग किरदारों में नजर आएंगे । लीला के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के अनुसार भोजपुरी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस अंजना सिंह इस बार रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी तो टीवी के दर्जनों सीरियल मे लीड किरदार निभा चुके गगन मलिक प्रभु राम की भूमिका में नजर आएंगे । वहीं बीजेपी , कांग्रेस, और आप के कई नेता लीला के अलग अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। आज हुई कॉन्फ्रेंस मे मौजूद बीजेपी के प्रवक्ता कुलजीत चहल ने बताया कि इस बार वह लीला मे केवट की भूमिका कर रहे है । पेज थ्री, कॉरपोरेट जेल सहित तीस से ज्यादा फिल्मे कर चुके एक्टर मुकेश त्यागी लीला में मेघनाथ का रोल करेंगे। इस मौके पर जानेमाने फ़िल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा लीला में रावण की भूमिका को जोरदार ढंग से निभाने के लिए मैंने अभी से घर मे शीशे के सामने रावण के अंदाज मे संवाद बोलने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है लीला मे शिव का रोल कर रहे अभिनेता मनीष चतुर्वेदी ने कहा हजारों की भीड़ के सामने बिना किसी रीटेक के अपने किरदार को निभाना सब से बड़ा चैलेंज है हो हम श्री राम की कृपा से करने मे कामयाब होते है लीला के सचिव अर्जुन कुमार के मुताबिक इस बार 54 से ज्यादा टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा हर दिन लीला समाप्ति के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा लीला के प्रेस सचिव चन्द्रमोहन शर्मा के मुताबिक इस साल लीला मैं मुम्बई और भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के 60 से ज्यादा सितारे लीला मे अलग अलग किरदार कर रहे है वहीं राम रावण युद्ध के दृश्य बॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर और उनकी 20 सदस्यों की अनुभवी टीम की निगरानी मे मंचित किये जायेंगे