लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए बिहार में NDA के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सूत्रों के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के कोटे में 20 सीट और जदयू के कोटे में 20 सीटें गई हैं। यानी कि 50-50 के तर्ज पर बंटवारा किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 12 सीटों पर चुनाव लडेंगी।
यहां जान लें कि जदयू के खाते से ही रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को 5 सीटें दी जाएंगी।उधर, खीर पॉलिटिक्स के बहाने नाराजगी जाहिर करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अगर एनडीए के साथ रहती है तो उसके खाते में दो सीटें जा सकती हैं।