बिहार अपडेट, पटना -मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संजय गांधी जैविक उद्यान में नवनिर्मित विभिन्न इंक्लोजरो का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संजय गाॅधी जैविक उद्यान पटना में मुफ्त वाई-फाई सेवा का भी माउस क्लिक कर लोकार्पण किया।
उद्घाटन होने वाले इंक्लोजरों में नवनिर्मित घड़ियाल इंक्लोजर, नवनिर्मित दो सींग वाले गैंडे के इंक्लोजर, नवनिर्मि त गैंडा संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र तथा नवनिर्मित हाइना इंक्लोजर शामिल है।
केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सहयोग से 96.62 लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक घड़ियाल इंक्लोजर में 12 घड़ियाल (3 नर तथा 9 मादा) को रखा गया है। इस इंक्लोजर में विजिटर गैलरी का निर्माण किया गया है ताकि घड़ियाल को निकट से शीशे के माध्यम से देखा जा सके। इसके अतिरिक्त दो सींग वाले गैंडे के इस अत्याधुनिक इंक्लोजर का निर्माण 100.7 लाख रूपये की लागत से किया गया है। यहां वियतनाम से दो सींग वाले गैंडे को अदला-बदली स्कीम के तहत लाया गया है। इस इंक्लोजर में भी राइनो को निकट से देखने की सुविधा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल के दौरान वायुयान सेवा बाधित होने के कारण वियतनाम से डबल हार्न राइनो (ह्वाइट राइनाों) को नहीं लाया जा सका है परन्तु सभी तैयारी पूर्ण है। वर्तमान में रानी गैंडा तथा युवराज (शिशु) को इस इंक्लोजर में रखा गया है।
गैंडा संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र अपनी तरह का भारत में पहला केन्द्र है, जिसे केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सहयोग से 538.74 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। गैंडा संरक्षण केन्द्र 3.5 एकड़ भूमि में फैला है तथा इसके 6 नाईट हाउस हैं। इसमें लगभग 25 गैंडों को एक साथ रखा जा सकता है। इस केन्द्र में अभी एक नर (गणेश) तथा एक मादा (लाली) को छोड़ा गया है, जो प्राकृतिक वातावरण में काफी अच्छे से रह रहे हैं।
केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सहयोग से 290.92 लाख रूपये की लागत से हाईना इंक्लोजर का निर्माण किया गया है। इस इंक्लोजर में प्राकृतिक वातावरण के साथ ही काफी जगह भी है। वर्तमान में हाईना की संख्या पटना ज़ू में काफी तेजी से बढ़ है तथा 5 शावकों ने जन्म लिया है।
पटना ज़ू को अत्याधुनिक बनाने हेतु बेल्ट्रॉन, बिहार द्वारा वाई-फाई की सुविधा शुरू की गयी है, जिसका मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है। इसके द्वारा यहां आने-वाले दर्शक फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर ज़ू से संबंधित तथा अन्य जानकारियाॅ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संजय गांधी जैविक उद्यान में विभिन्न जीव जंतुओं जिराफ, दो सींग वाले गैंडे और उसके बच्चे, पहाड़ी मैना, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, भालू, लकड़बग्घा, चिंपांजी आदि का भी अवलोकन किया और उनके खान-पान, दिनचर्या एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिये।
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान वन्य जीवों
की बेहतर देखभाल एवं बेहतर कार्य करने के लिये कोरोना वारियर के रुप में 34 लोगों को
सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान चार अधिकारियों एवं कर्मियों को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री दीपक कुमार सिंह, सचिव लघु जल संसाधन एवं प्रबंध निदेशक बेल्ट्राॅन श्री संतोष कुमार मल्ल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री राहुल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा , प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री ए0के0 पांडेय, अपर मुख्य वन संरक्षक श्री पी0के0 गुप्ता, सहित पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।