बिहार में कोविड-19 का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए लगभग यह तय माना जा रहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़नी तय है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक में गहन समीक्षा भी हुई है। इसमें भी लॉकडाउन की अवधि को कम से कम दो सप्ताह यानी 14 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है। हालांकि, राज्य सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय तमाम परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद 30 या 31 जुलाई को लिया जायेगा। इसके बाद ही आगे की अधिसूचना जारी होगी।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन खोलने से सामुदायिक संक्रमण के फैलने का खतरा है। राज्य सरकार ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर इसको रोकने का प्रयास कर रही है। अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ी, तो इस बार मानसून सत्र भी इसी दौरान होगा।