राजद सुप्रीमो लालू यादव आज शाम रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, चारा घोटाले के मामले को लेकर चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी को लेकर वह सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश होंगे. आज शाम पटना एयरपोर्ट से लालू प्रसाद यादव रांची के लिए रवाना होंगे. सीबीआइ के विशेष अदालत में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्र हाजिर होंगे़ वे चारा घोटाला मामले में सीबीआइ के आरसी-38ए/ 96 व 64 ए/ 96 के आरोपी हैं. आरसी-38ए/ 96 दुमका कोषागार से 3. 13 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है़ इसमें लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद आरके राणा, आइएएस अधिकारी व आपूर्तिकर्ता सहित 43 आरोपी हैं. वहीं 64 ए/ 96 देवघर कोषागार से 89. 24 लाख की अवैध निकासी का है़.
इस मामले में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद आरके राणा, आइएएस अधिकारी तथा आपूर्तिकर्ता सहित 28 आरोपी हैं.
संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा