मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दिग्गज बीजेपी नेता के समर्थन में उतरे लालू यादव कहा…

पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी पर की गई टिप्पणी बीजेपी के लिए गले की फांस बन गई है. मोदी सरकार के विरोधी और पार्टी के अन्दर विरोध करने वाले खुलकर मोदी सरकार के नीतियों पर हमला ककर रहे हैं.

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने यशवंत सिन्हा की टिप्पणी को आधार बनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार तरीके से हमला किया है. लालू यादव ने ट्विट कर कहा है कि यशवंत सिन्हा ने सच को सामने लाने की हिम्मत दिखाई है. लालू के अनुसार यशवंत सिन्हा की यह बात पुरी तरह सच है नोटबंदी और बाद में जीएसटी ने तेजी से बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया है. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है व्यापारियों के निराशाजनक और खिलाफ माहौल है. लालू यादव ने ट्विट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं की मजबूरी हो गई है कि या तो वह चुप रहें या फिर प्रधानमंत्री की प्रशंसा करें. लालू ने कहा है कि क्या आपको तानाशाही और फासीवाद के अन्य सबूत की आवश्यकता है? लालू के अनुसार सारे मंत्री पीएम के गुणगान में लगे रहते हैं. लालू यादव ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के लेख के के जरिये उठाये गए कदम को बीजेपी के अन्दर एक लकीर खीचने की बात कही है.

 

Advertise with us