अनीता चौधरी
बिहार अपडेट:- चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी कोविड-19 का खतरा मंडराता नज़र आ रहा है । लालू यादव कोरोना संक्रमण के शिकार हैं या नहीं इसकी पुष्टि के लिए रिम्स यानी रांची इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस में उनका जल्द ही टेस्ट होगा । दरअसल रांची के Rajendra Institute Of Medical Sciences रिम्स ( RIMS ) में इलाज के दौर से गुज़र रहे राजद प्रमुख Lalu Prasad Yadav लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद के ward वार्ड में एक मरीज की सोमवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि के बाद ये खतरा मंडराता नज़र आ रहा है । उस मरीज़ का इलाज कर रहे डाक्टर जो कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का भी इलाज कर रहे थे , उस डॉक्टर सहित संपर्क में आये सभी व्यक्ति पर कोरोना संक्रमण का शक हो रहा है । यैसे में जल्दी ही डॉक्टर और लालू प्रसाद यादव सहित संपर्क में आये सभी व्यक्तियों की कॉटन जांच होगी । तकरीबन एक महीने से इलाज के लिए यहां भर्ती एक बुजुर्ग मरीज में अचानक कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद सबकी जान सांसत में आ गई है।
गौरतलब है कि चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पहले ही 13 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। वे chronic kidney failure की गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे हैं। लालू के sugar शूगर में भी बराबर उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसे में राजद सुप्रीमो की ओर से कोरोना संक्रमण का खतरा बताते हुए पहले ही parole पैरोल की मांग की गई थी। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल, होटवार के काराधीक्षक और जेल महानिरीक्षक ने भी लालू को कोरोना का खतरा बताते हुए रिम्स के paying ward पेइंग वार्ड से अलग शिफ्ट करने पर गृह विभाग को चिट्ठी लिखी थी।
इधर लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में corona positive कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डॉक्टर में भी संक्रमण का खतरा है उत्पन्न हो गया है । ये डॉक्टर प्राय: रोज लालू की जांच करने पेइंग वार्ड में आते हैं। ऐसे में संक्रमण का दायरा बड़ा हुआ तो मामला गंभीर हो सकता है। बहरहाल अभी रिम्स प्रबंधन की ओर से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अगर medicine मेडिसिन के head of department हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ उमेश प्रसाद quarantine क्वारंटाइन में जाते हैं, तो संभव है कि लालू का swab स्वाब लेकर भी उनकी कोरोना संक्रमण की जांच करायी जाएगी।