नई दिल्ली: चर्चा थी कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की दुल्हन कौन बनेगी लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लग गया है जी हां मीडिया सूत्रों की जानकारी के मुताबिक अगले महीने 12 मई को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी होगी कहा जा रहा है कि इसी महीने की 18 को पटना के होटल मौर्या में रिंग सेरेमनी होगी। तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होगी। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने दिल्ली विश्वविधालय से एमएससी की पढ़ाई की है, ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं चंद्रिका राय बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं। उनका परिवार भी बिहार का एक जाना-माना राजनीतिक परिवार है।
चंद्रिका राय के पिता दारोगा राय 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री थे। चंद्रिका राय बिहार के सारन जिले के परसा से आरजेडी के विधायक हैं। चंद्रिका राय ने सगाई और शादी की तारीख की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन चर्चा है कि इसी महीने की 18 तारीख को सगाई होगी। पटना में चर्चा है कि अगले महीने 12 मई को शादी होगी, गौरतलब है कि लालू यादव की नौ संताने हैं इनमें सात बेटियां और दो बेटे हैं सातों बेटियों की शादी हो चुकी है तेज प्रताप, लालू यादव के बड़े बेटे हैं और महागठबंधन वाली नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे।
ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं
दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं ऐश्वर्या की तीन बहनें और एक भाई है वो सबसे बड़ी हैं ऐश्वर्या की पढ़ाई पटना के नॉट्रेडम स्कूल से हुई है उच्च शिक्षा के लिए वो दिल्ली आ गई और एमबीए की पढ़ाई की। ऐश्वर्या का परिवार मूलतः बिहार के छपरा में परसा का रहने वाला है।
तेजप्रताप की शादी की तब काफी चर्चा हुई थी जब सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करने की उन्होंने धमकी दी थी वहीं एक बार खुद की शादी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह अपने लिए दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी सुशील मोदी को सौंपते हैं। तेज प्रताप ने कहा था, ‘बच्चों के लिए दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी घर के बड़े और बुजुर्गों की होती है और ऐसे में वह यह जिम्मेदारी सुशील मोदी को सौंप रहे हैं।’
इससे पहले 2014 में लालू की सबसे छोटी बेटी की राज लक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते से हुई थी। लालू यादव के परिवार में ये तीसरी शादी है जो राजनीतिक घराने में हो रही है. इससे पहले अपनी एक बेटी की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे से कर चुके हैं इसके अलावा छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी उन्होंने मुलायम सिंह यादव के परिवार में की थी।