लालू ने कसा तंज, कहा- सांप है नीतीश, हर दो साल में केंचुल बदलता है

लालू यादव *आज* रांची में हैं और उन्होंने चारा घोटाले में पेशी के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए फिर से नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। लालू ने नीतीश को सांप बताते हुए कहा कि जैसे सांप केंचुल छोड़ता है, वैसे ही नीतीश कुमार भी केंचुल छोड़ते हैं और हर दो साल बार नया चमड़ा धारण कर लेते हेैं जैसे सांप करता है।

लालू ने कहा कि हम कभी किसी से डरते नहीं हैं जो कहते हैं खुलकर कहते हैं। उन्होंने कहा कि ये जो पलटूराम है नीतीश कुमार इसने कभी कहा था मिलकर बीजेपी को हराएंगे और एेसा पलटा कि देख लो सबके सामने है। नरेंद्र मोदी की गोद में बैठ गया और अब जप रहा है नमो शरणं गच्छामि।

लालू ने कहा कि इसको हमने अपना छोटा भाई कहा इसको जब जीतनराम मांझी ने धक्का दिया तो यह रोता हुआ आया था और मुलायम सिंह जी से कहा था मुझे गठबंधन का सीएम कैंडिडेट बना दीजिए। आज बता दिए तो जदयू वाला सब कहता है झूठ है। कौन झूठ और कौन सच है वो ही लोग जाने।

उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग घूम-घूमकर काला धन खोज रहे हैं, दूसरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के यहां, लेकिन जिनका नाम पनामा पेपर में मिला है जो आरोपी हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?

लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी कागज बनवा कर मुझपर गलत आरोप लगाकर कार्रवाई कर रही है मोदी की सरकार। नरेंद्र मोदी ने छापा मरवाया। रिसॉर्ट और बड़े-बड़े लोगों के यहां क्यों नहीं छापा मरवाता। अघोषित 75% लागू हो गया है। पूरे देश में इमर्जेंसी का माहौल बन गया है। हमलोग के यहां छापा औऱ अदानी से लेकर जो बड़े लोग हैं उनके यहां पैसा ही नहीं मिल रहा है इन्हें।

संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा

Advertise with us