पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। केन्द्र सरकार लगातार नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। इसी बीच सूबे के लिए 18 सितंबर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधा से जुड़ी रेलवे की एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले कार्यक्रम में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन होगा।’
पुल नहीं रहने से पहले कोसी से मिथिला जाने के लिए करीब 300 किमी की दूरी ट्रेन से तय करनी पड़ती थी। अभी निर्मली से सरायगढ़ तक का सफर दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया-मानसी-सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर का है। इस पुल के बनने से 298 किमी की दूरी मात्र 22 किमी में सिमट जायेगी। बिहार के लोगों का 86 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है.
कोसी नदी पर इस रेल पुल के बनने से कई इलवाकों के लोगों को लाभ मिलेगा। 2021 के आरंभ मे फारबिसगंज तक ट्रेन के चलने की उम्मीद है। इसके बाद जोगबनी, कटिहार, गुवाहाटी से भी कोसी और मिथिला का सीधा संपर्क हो जायेगा।