केबीसी-9 इस बार कई सारी नई चीजें लेकर आया है. इनमें ईनाम की बढ़ी हुई सात करोड़ की राशि से लेकर नई लाइफलाइन और नया कॉन्सेप्ट तक शामिल है. मगर घर बैठे दर्शकों के लिए इस बार सबसे खास इनाम है कार. दरअसल कार कंपनी डैटसन इंडिया ने सोनी टीवी के साथ भागीदारी की है. इसके तहस रिलायंस जियो के कस्टमर शो में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देकर एक डैटसन-गो कार जीत सकते हैं.
शो के खास सेगमेंट ‘जियो घर बैठे, जीतो जैकपॉट’ में अमिताभ बच्चन एक सवाल पूछेंगे. इस सवाल का जवाब देने वाले भाग्यशाली विजेताओं को ईनाम में डैटसन गो कार दी जाएगी. इससे घर बैठकर शो देखने वाले दर्शकों की भी दिलचस्पी शो में बनी रहेगी.
बता दें कि केबीसी का सीजन-9 शुरू हो चूका है. इसमें ईनाम की राशि सात करोड़ रुपये कर दी गई है. इस बार ‘फोन अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का फॉर्मेट बदल दिया गया है, फोन-अ-फ्रेंड को वीडियो-अ-फ्रेंड कर दिया गया है. इस बार एक और बड़ा बदलाव शो में हुआ है. वो ये कि शो में इस बार सेलेब्रिटी गेस्ट अपनी फिल्म प्रमोट नहीं कर सकेंगे. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि सेलेब्रिटी दिखेंगे ही नहीं. वे किसी प्रतियोगी के जोड़ीदार बनकर इस खेल को खेल सकते हैं. या सेलेब्रिटी खुद भी सोशल कॉज के लिए फंड इकट्ठा करने के मकसद से खेल सकते हैं. इसकी जगह पर ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ जोड़ा गया है. इससे अपने किसी दोस्त से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सहयोग लिया जा सकता है. साथ ही जोड़ीदार नाम से एक नया फीचर भी जोड़ा गया है. इसमें विभिन्न स्टेज पर अपने किसी दोस्त की मदद ली जा सकेगी.
–साक्षी दीक्षित