नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड 2021 में राजस्व के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। वहीं 2022 तक जियो के पास देश में सबसे ज्यादा ग्राहक होंगें। सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन एंड कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है।
रिलायंस जियो ने लगभग दो साल पहले मुफ्त वॉयस कॉल और डेटा ऑफरिंग के साथ शुरूआत की थी। बाद में कंपनी ने डाटा के लिए तो चार्ज लेना शुरू किया पर वॉयस कॉल फ्री ही रही। टेलीकॉम सेक्टर में यह धमाकेदार शुरूआत थी। सिर्फ कुछ महीनों में ही कंपनी ने 25 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं। ग्राहक संख्या के लिहाज से जियो अभी तीसरे पायदान पर है। जिसे स्पीड से जियो अपने नेटवर्क में ग्राहक जोड़ रही है उस स्पीड से 2022 तक जियो ग्राहकों के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी।
देश ही क्या दुनिया में किसी भी नई कंपनी का इतनी तेजी से विस्तार नही हुआ जितना जियो का हुआ है और वो भी तब जब भारत में मोबाइल कनेक्शन कहीं बड़ी मात्रा में मौजूद थे।
सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन एंड कंपनी पिछले 20 वर्षों से मोबाइल बाजारों पर नजर रख रही है। उसके बावजूद कंपनी ने माना कि उन्हें उम्मीद नही थी कि जियो इतनी तेजी से नंबर 1 तक पहुंच जाएगा। पर अनुमानों से विपरीत जियो ने अपनी बादशाहत कि शुरूआत बहुत ही जल्द कर दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो लगातार प्रति माह 60 लाख से 1 करोड़ सक्रिय ग्राहक जोड़ रही है। और इसमें से ज्यादतर ग्राहक जियो का 1500 रु वाला जियोफोन लेते है।