नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एकबार फिर नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने तीखा प्रहार किया है. जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि “तेजस्वी यादव जी खुल्लमखुल्ला झूठ बोलना आपका पारिवारिक गुण है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोट शेयर 24 फीसदी से अधिक बीजेपी के पास था, आखिर क्यों झूठ बोल रहे हैं”.
विदित है कि कुछ घंटे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर दावा किया था और कहा था कि “अरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा वोट शेयर दूसरों की तुलना में अधिक है. जनादेश स्पष्ट रूप से और पूरी तरह से बीजेपी विरोधी था. वोट शेयर कम होने के बाद भी बीजेपी बिहार सरकार में क्यों है? तीन क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन बनाने के बाद भी आपको अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मात्र 53 सीटें जीती थी और आज आपके दर्जनभर मंत्री हैं”.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में दिये गये बयान पर पलटवार किया था. कर्नाटक में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कल अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस में सिंगल लारजेस्ट पार्टी का दावा किया था और वोट शेयर में उछाल की बात कही थी. अमित शाह के इसी बात पर तेजस्वी ने ट्वीट कर पलटवार किया था और बिहार चुनाव में सबसे अधिक वोट शेयर का दावा किया था लेकिन जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी के दावों की पोल खोल दी.