पटना : डुमरांव विधायक ददन यादव की संपत्ति को बैंक ने जब्त कर लिया है. डुमरांव की उनकी फैक्टरी व सगुना मोड़ (पटना) की डेढ़ कट्ठा जमीन को बैंक आॅफ इंडिया ने अपनी संपत्ति घोषित कर दी है. इसका इश्तेहार अखबारों में प्रकाशित कर दिया गया है. बैंक के अनुसार ददन पहलवान के पुत्र करतार सिंह को सत्यवीर एग्रो के नाम से लोन दिया गया था, जिसकी राशि बढ़ कर एक करोड़ 52 लाख 14 हजार रुपये पहुंच गयी है. लोन डिफाॅल्टर के रूप में नोटिस देने के बाद बैंक ने सत्यवीर एग्रो की लगभग एक बीघे जमीन और फैक्टरी को अपनी संपत्ति घोषित कर दी है. ऋण देते समय इसके गारंटर उनके पिता ददन यादव थे.
उनके नाम से दानापुर के पास सगुना मोड़ की डेढ़ कट्ठे जमीन को भी बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है. बैंक आॅफ इंडिया की पटना शाखा ने जब्ती कार्रवाई के लिए पजेशन सर्टिफिकेट 21 जनवरी को जारी किया. इस राजनीतिक घराने के कई सदस्यों पर पहले भी विभिन्न बैंकों ने मुकदमे किये हैं. जिले की लोक अदालत में ओरियंटल बैंक का मुकदमा चल रहा है, जिसमें ददन पहलवान की पत्नी उषा देवी के खिलाफ होम लोन का मुकदमा चल रहा है. हाल ही में एक फाइनेंस कंपनी ने भी दिल्ली और पंजाब की कोर्ट में मुकदमा किया था. इस मामले में भी करतार व उषा देवी का नाम सामने आया था. करतार का पक्ष जानने के लिए उनसे फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.