डायरेक्शन की दुनियां में कदम रखने वाले फिल्म मेकर योगेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग अगले साल जनवरी 2018 में शुरू होगी। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में होनी है।साथ ही उन्नाव और गोरखपुर के कुछ लोकेशंस पर भी फिल्म के कई सिक्वेंश शूट किए जाने की योजना है। इन दिनों योगेश अपनी इस फिल्म की कहानी को जोर – शोर से फाइनल टच देने में लगे हैं। बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में योगेश की यह पहली फिल्म है। इससे पहले उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में कई धारावाहिक व फिल्मों में बतौर एडिटर और एक्टर काम किया हैं।आपको बता दें की भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार’ के लिए भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को साइन किया गया है।
फिल्म के निर्माता दीपक कुमार ने कहा,” ‘दबंग सरकार’ जैसा कैरेक्टर अभी तक भोजपुरी सिनेमा में नहीं देखने को मिला है। इसमें हमने दबंगई और सरकार को मिक्स कर एक अलग कहानी बनाई है। फिल्म में उस आम आदमी की कहानी है, जो पहले कुछ पाने की जद्दोजहद में रहता है और जब उसके हाथ में पावर में आता है तो वह, वो सब कुछ कर जाता है, जो उसे नहीं करना चाहिए। फिल्म के अन्य स्टार कास्ट के बारे में उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बांकी कास्टिंग पर काम चल रहा है।