प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आम आदमी के बीच कितनी है इसे शायद लक्ज़री अपार्टमेंटस् में रहने वाले एसी गाड़ी में चलने वाले एसी दफ्तर में बैठने वाले लोग नहीं समझ पायेंगें । मोदी ने भाजपा पर लगा ब्राहमण बनियों की पार्टी का विशेषण अपनी नीतियों से हटा दिया है । अब भाजपा हर जाति हर आय वर्ग की पार्टी है। मैं आजकल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की रामायण सर्किट यात्रा पर हूं । भारत के अनेक राज्यों समेत नेपाल का भी भ्रमण किया । मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं है । काशी तो बम बम है मोदी को लेकर । मोदी योगी की जोडी आम जनता के दिल के करीब है । जिससे भी बात करो यूपी में वो यही कहता है सुरक्षा और सुविधाएं बहुत बढ़ी हैं । महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग बहुत खुश हैं । यूपी का काया पलट आपको साफ दिखायी देता है । काशी में सफाई सौंदर्यीकरण देखते ही बनता है । मोदी योगी की जोड़ी यूपी में खासी लोकप्रिय है ।
स्थानीय विधायकों से लोगों को शिकायतें ज़रूर हैं। जो भी सीटें भाजपा यूपी में हारेगी समझ लो वहां का मौजूदा विधायक नकारा है और लोगों के बीच उसकी साख अच्छी नहीं है । एक आम आदमी केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से खुश है । यूपी में सुरक्षा के वातावरण से खुश है । वैसे तो आप दिल्ली में बैठ कर कुछ भी लिखिए कुछ भी कहिए सच्चाई ज़मीन पर दिख रही है मुंह से बोल रही है । पेड और फंडिड न्यूज़वीरों पर भरोसा मत किजिए । क्योंकि वो जिसका खा रहे हैं उसका गा रहे हैं । खैर उनका भी क्या दोष उनका कल्याण जो करेगा वे उसका गुण गायेंगें । जिसकी दुकान जैसे चले चलने दिजिए ।
भारत की बात तो छोड़ ही दिजिए नेपाल के जनकपुर में हर आदमी नरेंद्र मोदी का गुणगाण करता है । कहता है जब से मोदी जी जानकी मंदिर आए हैं जनकपुर धाम की किस्मत ही पलट गयी है । मंदिर के आसपास बाज़ारों में साफ सफाई बढ़ गयी हैं । धार्मिक पर्यटन पहले से कई गुणा ज्यादा हो गया है । होटल ,लोकल ट्रांस्पोर्ट दुकानदारों की चांदी हो रही है ।
सबका देखने का चश्मा अपना अपना है । जनता किस चश्में से देखती है 10 मार्च को सबके सामने होगा ।
फेसबुक पोस्ट से साभार