बिहार अपडेट
*जहानाबाद में अपराधियों ने कैश वैन से दिनदहाड़े लूट लिये 22 लाख रुपये*
*जहानाबाद*
*बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधियों ने एक बार फिर से बैंक की कैश वैन को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े 22 लाख रूपये लूट लिये*
मामला जहानाबाद का है जहां आज शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद लुटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने दिनदहाड़े पीएनबी की कैश वैन से 22 लाख 32 हजार रूपये लूटने के साथ ही गार्ड का हथियार भी लूट लिया.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित नया टोला मुहल्ले के रेलवे लाइन के पास हथियारबंद लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हथियारबंद लुटेरों ने कैश वैन के गन मैन बिरेन्द्र शर्मा पर पिस्टल सटा दिया और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
रेलवे लाइन के किनारे एटीएम में पैसा भरने वाली निजी सिक्यूरिटी एजेंसी सीएमसी की कैश वैन के कर्मचारी वैन को खड़ा कर पैसा निकालने पास के ही एक्सिस बैंक में गए थे तभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह हथियार बन्द अपराधियों ने निजी गार्ड को बंदूक के निशाने पर लेकर वैन में रखे रखे उस बॉक्स को निकाल लिया जिसमे 22 लाख 32 हज़ार रुपये रखे थे. कैश लूट के बाद सभी अपराधी आराम से दरधा पुल की ओर भाग निकले और गार्ड से छीनी गयी दोनाली बंदूक को पुल के समीप फेंक दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी ने कैश वैन के कर्मचारियों से पूछताछ कर छापेमारी में जुट गए है. इस मामले में पुलिस सभी कैश वैन के कर्मचारियों को थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है।
*गौरतलब है की पिछले पांच जून को अपराधियो ने एलआईसी कार्यालय के पास से एक निजी सिक्यूरिटी एजेंसी के कैश वैन से 13 लाख रुपये लूट लिये थे जिसका अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है।*