राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की आज आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है।
He is admitted at RIMS, Ranchi, the doctors have declared him physically unfit to travel'. Jail authorities have informed the court of his inability to appear before it today: RJD's Bhola Yadav, on RJD Chief Lalu Yadav summoned by Delhi's Patiala House Court in IRCTC scam case pic.twitter.com/j01hRhqga5
— ANI (@ANI) October 6, 2018
लेकिन लालू की तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भार्ती कराया गाया है, डॉक्टर्स ने उन्हें यात्रा करने से माना किया है। जेल प्रशासन ने कोर्ट को जानकारी दी है कि लालू प्रसाद यादव आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं।
कोर्ट ने 17 सितंबर को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को समन जारी कर 6 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कहा था।
Tejashwi Yadav and Rabri Devi arrive at Delhi's Patiala House Court for hearing in IRCTC scam case. RJD Chief Lalu Yadav will not appear before the court as doctors have declared him physically unfit to travel pic.twitter.com/PJLuuTwFBv
— ANI (@ANI) October 6, 2018
आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में सुनवाई के लिए लालू यादव के बेट तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। जहां पर कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और सुनवाई में उपस्थित अन्य आरोपी को नियमित जमानत दे दी है।
IRCTC scam case: Delhi's Patiala House Court Court grants regular bail to Rabri Devi, Tejashwi Yadav and other accused who were present at the hearing pic.twitter.com/AQ4qrOx06P
— ANI (@ANI) October 6, 2018
लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य समस्या के कारण आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश नहीं हो सके, कोर्ट ने सुनवाई के लिए 19 नबंवर की तारीख तय की है। लालू प्रसाद यादव की वीडियो कॉन्फेंस के जरिए सुनवाई की जाएगी।