योग का अर्थ है जोड़ना ,खुद में उर्जा को समाहित करना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसी भाव और विचार को समाहित करते हुए C2 सोसायटी ,केशव पुरम ,लॉरेंस रोड ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अपने परिसर में किया। इस योग दिवस के अवसर पर हर एक व्यक्ति ने यही प्रण लिया कि हम अपने जीवन में योग को जोड़ेंगे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज में कर्मरत होंगे ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सी टू सोसायटी केशव पुरम की एमसी आरडब्ल्यूए ने विगत वर्षों की तरह इस बार भी यह निर्णय लिया कि हम लोग मिलकर योग दिवस का आयोजन करेंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीटू सोसायटी केशव पुरम ने सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक दिवाली पार्क में योग दिवस का आयोजन किया था ।इसमें करोना के चलते हुए भी लोगों ने भागीदारी दिखाई और सभी ने करोना प्रोटोकॉल का पालन किया ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और योग शिविर संपन्न हुआ तत्पश्चात हवन कार्यक्रम रहा।
इस आयोजन के पीछे उद्देश्य यही था कि समाज में फैली नकारात्मकता को दूर करते हुए जीवन में सकारात्मकता का प्रवेश हो और लोग अध्यात्म से जुड़े ।आज निर्जला एकादशी के अवसर पर विशेष तौर पर सनातन धर्म मंदिर के पंडित जी को बुलाया गया था ताकि हवन कार्यक्रम संपन्न हो। हमारी सोसाइटी विगत कई वर्षों से योग शिविर का आयोजन करती रही है ।आज भी सोसाइटी के कई लोगों ने इस योग शिविर व हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कामिनी जी (वर्तमान आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट) जो खुद ही वरिष्ठ नागरिक हैं वे अपनी ऊर्जा का स्रोत योग को ही बताती हैं। इसके साथ ही साथ अंजलि जी भी योग संस्थान से जुड़ी हुई है उन्होंने भी लोगों को योग का महत्व बताया ।इस योग शिविर व हवन कार्यक्रम में सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर सुनीता शर्मा, पूर्व प्रेजिडेंट प्रदीप गंभीर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने यह प्रण लिया कि वे भविष्य में भी योग शिविर का आयोजन करते रहेंगे और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह भी इसी प्रकार करते रहेंगे।