बैंगलुरु: टीम इंडिया ने चौथे दिन जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हरा दिया. विराट की टीम ने इस परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित किया कि उनकी टीम सिर्फ पेपर पर नंबर वन नहीं है, वो किसी भी मैदान पर किसी भी टीम के खिलाफ वापसी करने में सक्षम है. दूसरी पारी में जीत के हीरो रहे आर. अश्विन. उन्होंने 12.4 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिए. उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे वर्ल्ड नंबर वन बॉलर हैं. उन्होंने पहली पारी में दो विकेट लिए थे. इस दौरान अश्विन ने भारतीय मैदान पर सबसे तेज 200 विकेट भी पूरे किए.रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 8 ओवर की बॉलिंग की और 5 मेडन रखते हुए सिर्फ 3 रन दिए. उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया, जिसका फायदा दूसरे छोर पर आर. अश्विन को मिला.टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही. 39 रन के टीम स्कोर पर पहला झटका अभिनव मुकुंद के रूप में लगा. लगा कि अब टीम इंडिया एक बार फिर दबाव में आ जाएगी, लेकिन नए बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए लोकेश राहुल के साथ मिलकर 45 रन जोड़े. इसके बाद विराट कोहली के साथ मिकलर तीसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़कर टीम को संभाला. विराट के आउट होने के बाद रहाणे के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि वे सेंचुरी से चूक गए. वे 92 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी के बदौलत ही भारत 274 रन बना सका. अजिंक्य रहाणे ने 52 रन की पारी खेली. उनकी पारी उस वक्त आई, जब टीम इंडिया 120 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद रहाणे ने संभलकर खेला शुरू किया. उन्होंने 134 बॉल में 4 चौके लगाए. रहाणे जब आउट हुए थे टीम इंडिया 238 रन बना चुकी थी. ओपनर लोकेश राहुल ने दोनों ही पारियों में जोरदार बैटिंग की. उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 51 रन की जोरदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 85 बॉल का सामना किया और चार चौके लगाए. भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 75 रन की सीरीज बराबर करने वाली जीत की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान कायम रखेगी. एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक नंबर एक स्थान बरकरार रखने से विराट कोहली की टीम 10 लाख डालर की ईनामी राशि प्राप्त करेगी.
आईसीसी ने भारत की जीत के बाद ट्वीट कर पुष्टि की, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत से भारत का एक अप्रैल की कट आफ तारीख तक नंबर एक स्थान और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार सुनिश्चित है. ” पुणे में सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.