मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. अभी फिलहाल दो मैचों के लिए टीम की घोषणा हुई है. मोहम्मद शमी को फिलहाल बाहर रखा गया है. सीरीज शुरू होने से पहले एक प्रैक्टिस मैच भी खेला जाएगा. इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या इंडिया-ए के कप्तान होंगे.
रोहित-शमी-अमित की नहीं हुई वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बरकरार रखा गया है. वहीं, अमित मिश्रा भी वापसी नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर चोट की वजह से बाहर हुए रोहित शर्मा का नाम भी सिलेक्ट हुई टीम से गायब है. उम्मीद थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले ही वापसी करेंगे.
ऐसी है टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पांड्या.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू रेनशॉ, शान मार्श, पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव ओकीफी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एस्टन एगर, उस्मान ख्वाजा, जैकसन बर्ड, मिशेल स्वेपसन और ग्लेन मैक्सवेल.
टूर का शेड्यूल
– 17-19 फरवरी : अभ्यास मैच, सीसीआई मुंबई
– 23-27 फरवरी : पहला टेस्ट, पुणे
– 4-8 मार्च : दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु
– 16-20 मार्च : तीसरा टेस्ट, रांची
– 25-29 मार्च : चौथा टेस्ट, धर्मशाला