रांची : रांची के जेएससीए स्टेडियम में गुरुवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस मैच को लेकर रांची व झारखंड वासियों में जबरदस्त उत्साह है. पांच दिनों तक चलने वाले इस मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
स्टेडियम के अंदर एवं बाहर सुरक्षा के लिए 700 जवान को तैनात किया गया है. सुरक्षा में डीएसपी रैंक के 10 पुलिस अफसर सहित कुल 150 पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी मैच खत्म होने और दर्शकों के चले जाने के बाद ही अपना स्थान छोड़ सकेंगे. मैच खत्म होने के बाद प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में गश्ती करने का भी निर्देश दिया गया है.