पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुःख जताया है। इमरान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप के एक लंबे राजनीतिक व्यक्तित्व थे। भारत-पाक संबंधों के सुधार लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्री के रुप में श्री वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों में सुधार की जिम्मेदारी ली।
#AtalBihariVaajpayee was a tall political personality of the subcontinent.His attempts for the betterment of India-Pak relationship will always be remembered. Mr Vajpayee,as a foreign minister,took responsibility of improving India-Pak ties: Pak PM designate Imran Khan (file pic) pic.twitter.com/NQCWOzLOsw
— ANI (@ANI) August 16, 2018
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वाजपेयी ने अंतिम सांस ली। वे यहां पिछले नौ सप्ताह से भर्ती थे। उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था। उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी वाजपेयी का हाल-चाल जानने एम्स पहुंचे थे।