ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने मथुरा के सड़कों पर लगाया झाड़ू ….
मथुरा के लोग ये सब देख हैरान हो रहे थे..ठीक वैसे ही जैसे आप इस ख़बर को पढ़ कर हैरान हो रहे हैं..लेकिन जनाब इससे पहले की आप कुछ और सोचें हम आपको बता दें की हेमा जी के इस झाड़ू वाले अभियान के पीछे है एक ख़ास मक़सद…
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भारतीय जनता पार्टी की कृष्णा जी की नगरी मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को झाड़ू लगाकर स्वच्छता और सफाई का संदेश दिया…मथुरा में हेमा जी ने लोक हीत में
एक सेवा का भी शुभारम्भ किया जिससे हज़ारों मथुरा वासियों को पीने के स्वच्छ पानी की होम डिलिवरी सेवा का लाभ मिलेगा…
हेमा ने मथुरा के सोंख में पीने के स्वच्छ पानी की होम डिलिवरी सेवा की शुरुआत की, जहां का भूजल काफी प्रदूषित है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
इस शहर में छह किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं से पानी लाया जाता था, लेकिन अब लोगों को अपने घर पर मामूली कीमत में स्वच्छ जल की आपूर्ति हो सकेगी.
हेमा मालिनी ने कहा की अब हर किसी के लिए आर.ओ पानी उपलब्ध होगा जिससे प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारी अब यहाँ के जनता को नहीं होगी…इसके बाद फिर हेमा मालिनी के सामने स्कूल के बच्चों ने सफाई की शपथ ली..इन बच्चों का नारा था ”मन भी साफ़ , बाहर भी साफ़ ”
हेमा मालिनी मथुरा से सांसद चुने जाने के बाद से ही यहाँ पर विशेष ध्यान रख रही हैं..हेमा मालिनी ने कृष्णा की नगरी मथुरा में सांस्कृतिक और रंगा रंग कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया हुआ है….
रजनी,सवांददाता मुंबई