हमारे जीवन में ज्योतिष विज्ञान का अत्यंत महत्व हैं। कहा जाता है हमारे वर्तमान से, भविष्य से जुड़े जितने भी राज हैं उनका रहस्य हमारे पास है। हस्तरेखा विज्ञान भी एक ऐसा ज्ञान है जिसमें हमारे जीवन के, हमारे स्वभाव के रहस्य छिपे हुए हैं। आईये सरल भाषा में समझते हैं हमारे अंगूठे क्या कहते हैं हमारे बारे में।
-1- कुछ लोगो के अँगूठे पीछे नही मुड़ते है ऐसे लोग जो निश्चित कर लेते है वही final होता है वो किसी की नही सुनते। कुछ हद तक जिद्दी होते है।ऐसे लोग अपने निर्णयों पर स्थिर रहते है अधिकतर इनके निर्णय सही भी होते है। यह लोग किसी से गुस्सा हो जाये तो बहुत समय तक नाराज रहते है। बहुत मुश्किल से माफ करते है।
2- कुछ लोगो के अँगूठे लचीले होते है आसानी से पीछे मुड़ जाते है ऐसे लोग खुद को कही भी बहुत जल्दी adjust कर लेते है। किसी से नाराज हो जाये तो बहुत जल्द भूल जाते है। समझदार होते है लोग इनकी बात सुनते है अमल करते है।ऐसे लोग किसी की सलाह आसानी से मान जाते है यानि दृण निश्चयी नही होते है भावुक होते है अपनी कमी और गलतियों को स्वीकारने वाले होते है।
3- कुछ लोगो के अँगूठे होते ही पीछे है। लचीले इतने कि कितना ही मोड़ लो ,फ़ोटो में देखे । ऐसे लोगो का गुस्सा कपूर की तरह है तुरन्त उड़ जाता है। गुस्सा कम आता है लेकिन जब आता है तो कुछ मिनट इन्हें संभालना कठिन होता है लेकिन कुछ देर में यह शान्त हो जाते है और अपने गुस्से पर अफसोस जाहिर करते है।यह लोग भावुक होते है इनके पास पैसा है तो बिना सोच विचार के किसी की भी मदद कर सकते है। दयालु होते है किसी तरह की कोई जोर जबरदस्ती नही करते।काम के प्रति लापरवाह होते है लेकिन एक बार निश्चय कर लिया तो काम को अन्जाम देकर ही दम लेते है।
4- कुछ लोगो के अँगूठे बीच से पतले होते है और नाखून वाला हिस्सा चौड़ा होता है ऐसे लोग की बुद्धि तेज होती है। प्रतिभाशाली होते है। सीखने की प्रवृत्ति तेज होती है भविष्य के प्रति अधिक सजग होते है।किसी को भी ईमानदारी से सलाह देते है और लोग इनकी सलाह को मानकर लाभ भी उठाते है। गुस्सा इनका खतरनाक होता है खुद को भी चोट पहुँचा सकते है।
5- नाखून वाला भाग मोटा देखने मे अजीब लगता है यह लोग कम बोलते है गुस्से में क्या कुछ कर जाये कहा नही जा सकता। किस के प्रति क्या दुर्भावना लेकर बैठे है कहना मुश्किल है। यह लोग अपनी बात किसी से नही कहते न किसी की सलाह लेते न देते सिर्फ action में विश्वास करते है । लोग ऐसे लोगो से दूर रहना ही पसंद करते है।यह लोग किसी पर भरोसा कर ले तो उसके लिये कुछ भी कर सकते है कुछ भी मतलब कुछ भी।
सलाह- सुबह उठ कर अवश्य बोले आज मेरा दिन शुभ हो।