उदयपुर के शेफ का हुनर देखो! तरबूज़ पर बनी बाला जी और नितिन पुजारी की छवि, भक्तों ने की जमकर तारीफ

उदयपुर, 22 सितंबर – उदयपुर के जाने-माने शेफ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने एक बार फिर अपने अद्भुत हुनर से सबको हैरान कर दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को तरबूज पर उकेर कर सुर्खियों में आए हर्षवर्धन ने इस बार सालासर धाम में अपने हुनर का अनोखा प्रदर्शन किया।

हर्षवर्धन ने सालासर बालाजी के दर्शन के दौरान एक तरबूज पर बालाजी की बेहद जीवंत और सुंदर छवि उकेर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सालासर मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी नितिन पुजारी की भी तस्वीर तरबूज पर बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

मंदिर में मौजूद भक्तों की भारी भीड़ ने हर्षवर्धन के इस अद्भुत कौशल को देखकर उनकी जमकर प्रशंसा की। नितिन पुजारी भी हर्षवर्धन की इस कला से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने हर्षवर्धन को दुपट्टा पहनाकर और बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।

पुजारी जी ने कहा, “हर्षवर्धन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान और भारत का नाम रोशन करेंगे। बालाजी महाराज की कृपा उन पर सदा बनी रहे।”

हर्षवर्धन ने इस अवसर पर कहा, “यह सब बालाजी का आशीर्वाद है। नितिन पुजारी जी से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है और गुरुजी और बालाजी की छवि बनाकर मुझे बहुत आत्मसंतोष मिला है।”

शेफ हर्षवर्धन की इस अनूठी कलाकारी ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। सोशल मीडिया पर उनके इस नए कारनामे की खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी कला की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

Advertise with us