गुरुग्राम पुलिस का साइबर सिक्योरिटी समर इंटर्नशिप प्रोग्राम, साहिल बने साइबर-दूत

 

गुरुग्राम, 21 अक्तूबर 2024: गुरुग्राम पुलिस की की साइबर क्राइम शाखा छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए साइबर सिक्योरिटी समर इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाता है। इस तरह के 11 प्रोग्राम किए जा चुके हैं। 30 दिवसीय प्रोग्राम ने यंग-इंडिया को साइबर क्राइम और उससे निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाती है। सफलतापूर्वक प्रोग्राम पूरा करने पर छात्रों को “साइबर दूत” और अन्य को “साइबर योद्धा” के रूप में सम्मानित किया जाता है। श्रीराम स्कूल के साहिल आहूजा को इस बार साइबर-दूत की उपाधी से नवाजा गया। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने साहिल सहित बाकी साइबर योद्धाओं की सराहना की और उन्हें विशेष ‘प्रशंसा पत्र’ जारी किए। नया इंटर्नशिप प्रोग्राम जल्द ही शुरु होगा।

Advertise with us