एक तरफ जहा गुजरात चुनाव को लेकर देश भर में आकर्षण का केंद्र बना है वही दूसरी तरफ, गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण में 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान जारी है. मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई नेताओं ने मतदाताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज हो रहे हैं। आज सभी मतदाता वोट करें, ताकि मतदान का रिकॉर्ड बन जाए. खासतौर से मैं युवाओं से कहूंगा कि वो मतदान केंद्रों तक आएं और अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करें.
Phase 1 of Gujarat polls begin. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. I particularly call upon youngsters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
राहुल गांधी ने भी लोगो का उत्साह बढ़ने के लिए ट्वीट कर कहा
मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 9, 2017