लंगर में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री से जीएसटी हटा-नीतीश ने केन्द्र को धन्यवाद दिया

बिहार अपडेट,पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लंगर में उपयोग की जानेवाली राशन सामग्रियों पर से जीएसटी हटाने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट कर केंद्र को धन्यवाद दिया है.

Nitish Kumar

@NitishKumar

लंगर में उपयोग की जाने वाली राशन सामग्रियों पर जीएसटी के तहत छूट देने के हमारे अनुरोध को मानने और इस सकारात्मक पहल के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद एवं आभार।

श्री @arunjaitleyhttps://bit.ly/2Jnx7fL 

New Doc 2018-06-02

लंगर के लिए खरीदी जानी वाली खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाये जाने से धार्मिक संस्थानों में नाराजगी थी। इसको देखते हुए बिहार सरकार ने 12 अप्रैल को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर जीएसटी को हटाने का अनुरोध किया था।   जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने ‘सेवा भोज योजना‘ के तहत धार्मिक संस्थानों से मुफ्त भोजन कराने के लिए खरीदे गये सामान पर वसूले गये जीएसटी को लौटाने का फैसला किया है। इससे धार्मिक संस्थानों तथा आम लोगों को सहूलियत होगी। धार्मिक संस्थानों के लंगर को जीएसटी से मुक्त करने तथा धार्मिक संस्थानों द्वारा मुफ्त भोजन कराने के लिए खरीदे गये सामान पर वसूले गये जीएसटी को लौटाने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है.

Advertise with us