कठुआ घटना पर तथ्यों के साथ अपनी रिपोर्ट को लेकर GIA की टीम ने PMO में MOS श्री जितेंद्र सिंह जी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर रिपोर्ट सौंपी

बोल बिंदास, दिल्ली -कठुआ रेप केस में फैक्ट फाइंडिग रिपोर्ट बनाई गई है जिसे आज GIA की संयोजक मोनिका अरोड़ा ने केंद्रीय मन्त्री जितेन्द्र सिंह को सौंपा.  GIA की  संयोजिका  मोनिका अरोड़ा ने कहा , कठुआ रेप केस में चार्टशीट बनाई गई है उसे गलत तरीके से बनाया गया है. उसमें गड़बड़ झाला है. दो बार मेडिकल रिपोर्ट बनाई गई है.  कठुआ रेप केस में वो सीबीआई जाँच की वो माँग करती है ओर जो कठुआ रेप केस के दोषी है उन्हें फांसी होनी चाहिए. वो उस मासूम बच्ची की लिए न्याय चाहती है. साथ ही उन्होंने उन  पुलिस अफसरों जिन्होंने गलत तरीके से चार्टशीट दाखिल की है, उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की वो मांग  करती हैं. मोनिका अरोड़ा की अनुसार सीबीआई जाँच से ही ये पता चल सकेगा कि हिन्दू समाज को बदनाम करने के इस षड़यंत्र के पीछे कौन लोग थे.

 

Advertise with us