‘गृहलक्ष्मी’ ने की ‘मिसेज इंडिया 2022’ प्रतियोगिता के सबटाइटल विजेताओं की घोषणा

हाल ही में, भारत की सबसे लोकप्रिय हिंदी महिला पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ ने रिलायंस ज्वेल द्वारा संचालित और इंडिया लग्जरी फाउंडेशन के सहयोग से ‘मिसेज इंडिया 2022’ प्रतियोगिता आयोजित की थी। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा 13 अप्रैल को दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरोज होटल में की गई।
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ‘काशीबाई’ में शीर्ष भूमिका निभा रही अभिनेत्री रिया शर्मा के हाथों सम्मानित किया गया। प्रतियोगियों को सम्मानित करने वाले अन्य मुख्य अतिथियों में सुपरमॉडल सोनालिका सहाय, फैशन डिजाइनर सामंत चौहान, पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज, भारत में पराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुआर्टे, आईएलएफआई के महानिदेशक डॉ. महेश वाई रेड्डी थे, इंडियन लग्जरी फाउंडेशन के लग्जरी प्रेसिडेंट पालका ग्रोवर और गौरव ग्रोवर, मॉम ब्लॉगर हरप्रीत सूरी, डर्मा मिरेकल के निदेशक डॉ. नवनीत हारोर शामिल थे।

Advertise with us