बिहार में जॉब: ITI में बहाल होंगे 1800 अनुदेशक

श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 1800 अनुदेशकों के खाली पदों को भरने का निर्देश दिया है। मंत्री ने नियोजन भवन में अनुदेशकों के चयन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए कहा है कि अतिथि अनुदेशकों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। चयन के लिए पैनल तैयार करने की जिम्मेदारी एनआइसी की है।

श्रम संसाधन मंत्री के अनुसार चालू शैक्षणिक सत्र में शिक्षण-प्रशिक्षण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सभी सरकारी आइटीआइ में अतिथि अनुदेशकों के जरिये शिक्षण और प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

अनुदेशकों के चयन के लिए एनआइसी द्वारा पैनल तैयार कराया जा रहा है। एनआइसी ने एक पोर्टल भी तैयार किया है जिस पर चयनित अनुदेशकों के नाम और उसके शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

Advertise with us