2 साल तक यूट्यूब पर नहीं रिलीज़ होगी दबंग सरकार

बिहार अपडेट:  सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्‍थी और दीपिका त्रिपाठी की फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब अच्छा रेस्‍पांस मिल रहा है। योगेश मिश्रा ने ‘दबंग सरकार’ को जिस स्‍कैल पर बनाया है, वह किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है। फिल्‍म को लेकर उनके दावे सही साबित होते नजर आ रहे हैं। दर्शकों ने इसे 5 स्‍टार पहले ही दे दिन दिए थे। लेकिन अब दबंग सरकार के बारे में खबर आई है की दबंग सरकार को यूट्यूब पर फुल मूवी रिलीज नहीं किया जायेगा. जी हां इसकी जानकारी खुद सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने सभी भोजपुरिया दर्शको को दी है अगर दबंग सरकार यूट्यूब पर रिलीज होती भी है तो कम से कम 2 साल के बाद इस फिल्म को यूट्यूब पर जारी किया जायेगा. गुंजन पंत ने कहा – ये इश्‍क बड़ा बेदर्दी है

dabgn-you
बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्‍म एक गांव से शुरू होती है, जहां खेसारीलाल यादव का साधारण सा परिवार है। उनके पिता एक दवा फैक्‍ट्री में वर्कर हैं। लेकिन फक्‍ट्री की गलतियों से उस गांव में कुछ बच्‍चों की मौत हो जाती है। और इससे पूरा गांव खेसारीलाल यादव के खिलाफ हो जाता है। और खेसारी पर दुखों का पहाड़ टूटता है। खेसारी सकारात्‍मकता के साथ आगे बढ़ते हैं और पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बन अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं। राखी मीका को बचाने निकली दुबई

dabang-sarkar-2

फिल्‍म में दो – दो अभिनेत्री हैं। अकांक्षा अवस्‍थी,जो गांव की शांत स्‍वभाव की लड़की है और स्‍कूल में पढ़ाती है। खेसारीलाल यादव को उससे बेपनाह प्‍यार होता है। वहीं, दूसरी ओर है दीपिका त्रिपाठी विलेन की बहन, जो खेसारी के डेयरिंग से प्‍यार करती है।बद्रीनाथ का ट्रेलर आज होगा रिलीज़

कुल मिलाकर देखा जाये तो फिल्‍म की कहानी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। फिल्म की कहानी दर्शकों को बोर नहीं करती है. कुंभ के दौरान संपन्न हुई ब्रह्मसरसी (ब्रह्मसरसोवर) की परिक्रमा

Advertise with us