नई दिल्ली, 15 अगस्त 2022। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सोमवार 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय ‘केशव कुंज’ के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों तथा कार्यालय निर्माण कार्य में लगे, अभियंताओं, मजदूरों एवं उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख माननीय सुनील आंबेकर जी ने ध्वजारोहण कर सभी को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी।
ध्वजारोहण के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों तथा उपस्थित जनसमुदाय के साथ सुनील आंबेकर जी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वंदन किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सुनील आंबेकर जी ने कहा कि देश को बहुत परिश्रम के बाद ये आजादी मिली। सारे देशवासियों ने इसमें योगदान किया था। आज 75 वर्षों में देश के सब लोगों ने मिलकर देश को एक मुकाम पर पहुँचाया है। आने वाले भविष्य में भी हम अपने उन सारे स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण करें, उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें और संकल्प करें कि उनके सपनों का जो भारत है उसको साकार करने के लिए हम अपनी पूरी शक्ति लगाएँगे।
अपने संबोधन के बाद उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी जवानों से मिलकर उन्हें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उपहार भेंट किया।
सुनील आंबेकर जी कार्यालय निर्माण कार्य में लगे मजदूरों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भी मिले तथा उनके बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा की सभी ने अल्पाहार किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त प्रचारक जतिन जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।