बरेली की बर्फी देखकर आपको लगेगा कि यह साल की सबसे बेहतरीन रोमांटिव मूवी होगी। इस फिल्म के हर किरदार को इस मिठास के साथ बुना गया है। मानो आप वाकई में बरेली की बर्फी खा रहे हों। राजकुमार राव, आयुष्मान और कृति सेनन ने जबरदस्त अदाकारी दिखाई है। यह मूवी इन तीनों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। पढि़ए फिल्म का रिव्यू और यकीन मानिए कि इसके बाद आप भी ‘बरेली की बर्फी’ देखे बिना रह नहीं पाएंगे।
डायरेक्शन और स्टोरीलाइन: बरेली की बर्फी फिल्म उत्तर प्रदेश के बरेली जिले पर बेस्ड रोमांटिक कॉमेडी है। इसके रियल से किरदार आपका मन मोह लेंगे। दंगल के डायरेक्टर और राइटर नीतेश तिवारी ने श्रेयष जैन के साथ मिलकर कहानी को बेहतरीन तरीके से गढ़ा है। अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘नील बटे सन्नाटा’ से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अश्विनी अय्यर तिवारी ने एक बार फिर शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने इस कॉमेडी में अपना दिल और जान पूरी तरह से लगा दिया और फिल्म की शानदार कहानी ने इसे और भी जानदार बना दिया।
एक्टिंग: सेल्समैन और गली के गुंडे के तौर पर राजकुमार राव ने दिल जीत लिया है। कृति सेनन भी प्यारी बेटी के किरदार में बेहद अच्छी लगी हैं। आयुष्मान का किरदार भी रोचक है। वह कब अच्छे से बुरा बन जाता है, आपको पता भी नहीं चलेगा। अन्रू किरदार भी अच्छे से बुने गए हैं।
कहानी: बरेली के मिश्रा परिवार की बेटी बिट्टी मिश्रा (कृति सेनन) वर्किंग गर्ल है, जो स्मोकिंग करना बुरा नहीं मानती। उसे अंग्रेजी फिल्म देखना और ब्रेक डांस करना बहुत पसंद है। बिट्टी की हरकतों से परिवार परेशान है और उसके लिए ढंग का दूल्हा भी नहीं मिलता। एक दिन बिट्टी घर से भाग जाती है और रेलवे स्टेशन पहुंचती है। वहां बुक स्टॉल पर ‘बरेली की बर्फी’ नामक उपन्यास उसके हाथ लगता है। बिट्टी इस उपन्यास के लेखक प्रीतम विद्रोही (राजकुमार राव) की तलाश शुरू करती है और इस काम में उसकी मदद चिराग दुबे (आयुष्मान खुराना) करता है। यही से कहानी में असली मजा आता है।
म्यूजिक: आापको मूवी में ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ और ‘ट्विस्ट कमरिया’ गाने सुनने को मिलेंगे। एक बार इस बर्फी को जरूर खाएं, क्योंकि यह आपके उत्साह को बढ़ा देगी।
रेटिंग: 4/5
कलाकार: आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, राजकुमार राव
निर्देशक: अश्विनी अय्यर तिवारी
अवधि: 2 घंटा 3 मिनट