देश को आर्थिक नुक्सान से बचते हुए बाज़ार खोलने का फैसला सही या गलत कहना बहुत मुश्किल है । अब एक बात तय है कि लॉकडाउन 5.0 में कोरोना के खतरे से निबटने की अंतिम जिम्मेदारी जनता के ऊपर रहेगी | अब आपकी सावधानी ही आपको कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है |
इसीलिए बेवजह घर से बाहर नही निकलें, सिर्फ जीवन रक्षक कार्यों के लिए ही बाहर निकलिए | कोरोना संबंधित सुरक्षा के गाईड लाइन का अनुशासन से पालन करें | घर में सुरक्षित रहिए तथा बाजार का मोह छोड़िए और कोरोना को हल्के में लेने की आदत त्यागिए | क्योंकि किसी ने ठीक कहा है कि वर्ष 2020 जीवित रहने के लिए है, लाभ हानि की चिंता ना करें |
यह वर्ष जीवन बचाने का वर्ष है | आपका जीवन आपके परिवार, समाज, राज्य और देश के लिए अत्यंत अनमोल है |
ज्योतिषीय दृष्टि से वर्तमान समय 05-12-2019 से 05-07-2021तक स्वतंत्र भारत की कुंडली में चंद्र महादशा में शनि अंतर्दशा चल रही है | विशेषकर इसका पूर्वार्ध(सितंबर,2020) तक अत्यंत अशुभ प्रभाव की है | आंतरिक मोर्चे पर भारत में अराजकता, प्राकृतिक आपदा यथा भूकंप, तूफान, अत्यधिक वर्षा, गर्मी, कही सूखा तो कहीं बाढ़, अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन, कोरोना के साथ कुछ अन्य संक्रामक बीमारी से जानमाल की हानि, धार्मिक ध्रुवीकरण,अंतर्विरोध, आगजनी, बेरोजगारी, महंगाई में वृद्धि तथा आर्थिक आपातकाल तक की स्थितियां बनेंगी। सत्ताधीशों और जनता के बीच भयंकर मतभेद उभरेंगे। जनता में अराजकता फैलेगी, सरकार के निर्णयों का भारी विरोध होगा। सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास जनता और विपक्ष को नाकाफी दिखेगा |
आगामी लगभग एक माह में 5 जून को चंद्र ग्रहण, 21 जून को सूर्य ग्रहण और 5 जुलाई, 2020 को पुनः चंद्र ग्रहण देशवासियों के जख्म पर नामक डालने का काम करने वाला है | विपक्ष को बदला निकलने का मौका मिलेगा, सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन होंगी | नक्सली व आतंकी वारदात बढ़ेगी | राज्यों में गठबंधन वाली सरकार में दरार उत्पन्न होगी व सरकार का स्वरूप बदलेगा, एक या दो राज्य में सत्ता परिवर्तन, कुछ मौके पर अर्धसैनिक बल और सेना को सड़क पर उतरना पड़ सकता है | अचानक पड़ोसी देशों चीन, पाकिस्तान, नेपाल से सीमा पर बार बार संबंध में तनावपूर्ण, छिटपुट सैनिक कार्रवाई उससे ज्यादा जुबानी एवं आर्थिक जंग की स्थिति बनेगी |
जैसा कि मैंने पहले मार्च महीने में कहा था कि कोरोना महामारी भारत मे अपना बीजारोपण कर रहा है | अब आप समझ लीजिए इसके फसल प्राप्ति की बारी आ गई है | हाँ एक बात का और ध्यान रखिये लॉकडाउन 5.0 / अनलॉक 1.0 में सरकार ने छूट दी है, कोरोना ने नही…!!
अतः मैं पुनः देशवासियों, सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं तथा देश व राज्य के नीति निर्धारकों से हाथ ? जोड़कर आग्रह करता हूँ कि इस कोरोना महामारी के संदर्भ में थोड़ी भी लापरवाही न बरतें | आपसी मतभेद भुलाकर इस अदृश्य शत्रु से लड़ने का संकल्प लें तभी कोरोना हारेगा देश जीतेगा |