पटना : केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद और केंद्रीय बजट आ जाने के बाद अब व्यापारियों पर ईडी की टेढ़ी नजर पड़ने वाली है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजधानी के कई कारोबारियों को नोटिस जारी किया है, IT डिपार्टमेंट ने राजधानी के कारोबारियों की एक पूरी लिस्ट तैयार की है. आयकर विभाग ने बिहार के वैसे व्यवसायियों की लिस्ट बनायी है, जिन्होंने नोटबंदी के बाद अपने एकाउंट में पैसे का लेनदेन किया है या भारी रकम अपने खाते में जमा करायी है. विभाग ने ऐसे व्यपारियों को मेल और मोबाइल मैसेज के माध्यम से नोटिस भेजा है. जिन व्यापारियों ने रकम जमा करायी है, उन्हें आयकर विभाग ने जवाब देने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन व्यापारियों को इस तरह का नोटिस भेजा गया है उनका कहना है कि उनसे पैसों का हिसाब मांगा गया है.
विभाग की ओर से गलती से कई ऐसे व्यापारियों को भी नोटिस चला गया है जिन्होंने नोट बंदी की घोषणा से ठीक पहले पैसे जमा किये हैं. विभाग का कहना है कि यह पूरी कवायद क्लीन मनी ऑपरेशन के तहत किया जा रहा है. इसमें वैसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है, जिन लोगों ने कई सालों तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है. ऐसे लोग भी इसमें शामिल हैं जिन्होंने नोट बंदी के बाद अचानक मोटी रकम बैंकों में डिपोजिट करायी है. विभाग ने व्यापारियों को विभाग से जुड़े साइट की एक लिंक को भी शेयर किया है. व्यापारियों को यह बताना है कि उनके पास वह पैसे कहां से आये हैं और उसका सोर्स क्या है.